एक दोस्त के लिए कविता - ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया

 ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया,


भूले हुए राही को मंजिल दिखाने का शुक्रिया,
खोये हुए सपनो को फिर से जगाने का शुक्रिया,
एक अच्छा इंसान बनाने का शुक्रिया,
ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया...!!

इस मतलबी दुनिया का रुप दिखाने का शुक्रिया,
मेरी ज़िन्दगी को मंजिल दिखाने का शुक्रिया,
कीमती वक़्त समझाने का शुक्रिया,
ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया..!!

अपना कीमती वक़्त देने का शुक्रिया,
अजनबी शहर मे अपना बनाने का शुक्रिया,
एक अच्छा दोस्त बनने का शुक्रिया,
ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया..!!

मेरी ज़िन्दगी मे आने का शुक्रिया,
फिर से नई उम्मीद जगाने का शुक्रिया,
मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया..!!

ऐ दोस्त इतना सब्र रखने का, दिल से शुक्रिया !!
ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया !!
ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया !!
ऐ दोस्त इतना साथ देने का शुक्रिया !!

प्रभु बिश्नोई
पी.एचडी. स्कोलर

Comments

Popular posts from this blog

When your closes doesn't support you.

आत्महत्या एक मूक बिमारी है, इसको कैसे रोके